दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता अचानक मानव व्यवहार एवं संबद्ध विज्ञान संस्थान यानि IHBAS के ऑफिस पहुंच गईं। उनके इस औचक निरीक्षण से सभी हैरान रह गए। इस दौरान उन्होंने मरीजों से बातचीत कर जमीनी हकीकत को समझा। इसके अलावा संस्थान में स्टाफ से कमियों की भी जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधा और IHBAS को फिर से ठीक कराने की बात कही।<br /><br />#cmrekhagupta, #ihbas, #delhinews, #delhihospitalsnews